Connect with us

वाराणसी

काशी स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट में आशा आईटीआई के 45 छात्रों का चयन

Published

on

रोजगार मेले में प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन, संस्थान में खुशी की लहर

वाराणसी। बाबतपुर स्थित आशा आईटीआई के लिए यह सप्ताह खास उपलब्धियों वाला रहा, जब संस्थान के 45 छात्र-छात्राओं को “काशी स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट” में नौकरी मिली। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अंतर्गत संचालित है, जिसमें छात्रों को टेक्नीशियन और हेल्पर पदों पर नियुक्ति मिली है, जबकि छात्राओं को डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में चुना गया है।

यह चयन आशा आईटीआई परिसर में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से हुआ, जिसमें सैकड़ों प्रशिक्षु युवाओं ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रतिभागियों का मूल्यांकन विभिन्न तकनीकी और व्यवहारिक कौशलों के आधार पर किया गया।

इस अवसर पर आशा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रभात सिंह मिंटू ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत और लगन का प्रतिफल है। आप सभी पर हमें गर्व है।” उन्होंने शिक्षकों के योगदान की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही छात्र इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंच पाए हैं।

Advertisement

कार्यक्रम के समापन पर आशा एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन एवं पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने चयनित छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी है।

इस चयन के बाद संस्थान में छात्रों और शिक्षकों के बीच खासा उत्साह देखा गया। चयनित छात्रों के परिजनों ने भी संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि आशा आईटीआई ने बच्चों के सपनों को पंख देने का कार्य किया है।

रोजगार मेला में प्रमुख रूप से GMR के एचआर हेड राजपाल, श्रीकांत दूबे, विजन इंडिया से प्रदीप तिवारी, सेफ्टी हेड आशीष के साथ-साथ आशा एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. सुरेन्द्र नाथ सिंह, आशा आईटीआई के डायरेक्टर सुशांत नारायण सिंह, प्राचार्य शिवप्रकाश सिंह, उप प्राचार्य मोहन कुमार प्रजापति तथा अनुदेशक आकाश सिंह, योगेश कुमार एवं किशन कुमार उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page