Connect with us

वाराणसी

बकरीद को लेकर पुलिस सतर्क, संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी

Published

on

शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का आह्वान, नागरिकों से सहयोग की अपील

वाराणसी। आगामी बकरीद को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह सतर्क हो गई है। इसी क्रम में जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। चेतगंज क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। एसीपी गौरव कुमार ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बकरीद को शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांति और स्वच्छता के साथ मनाया जाए।

कुर्बानी के बाद साफ-सफाई पर विशेष जोर

Advertisement

एसीपी ने विशेष रूप से कुर्बानी के बाद पशु अवशेषों को खुले में न फेंकने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा निर्धारित कूड़ेदान कंटेनरों में ही अवशेष डालें। खुले में कुर्बानी, सड़कों पर खून बहाना या मांस को सार्वजनिक रूप से ले जाने जैसी गतिविधियों से परहेज करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन साफ-सफाई को लेकर सतर्क है, लेकिन नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है।

यातायात और बुनियादी सुविधाओं पर भी चर्चा

बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर सुझाव साझा किए गए। नागरिकों से अपील की गई कि त्योहार के दौरान रास्तों को अवरुद्ध न करें और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों ने पानी, बिजली और सफाई जैसे बुनियादी मुद्दे भी उठाए, जिन पर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सोशल मीडिया पर अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह

एसीपी गौरव कुमार ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि किसी भी सूचना को साझा न करें। उन्होंने कहा, “सभी धर्मों का सम्मान हमारी सांस्कृतिक पहचान है, इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

Advertisement

बैठक में थाना जैतपुरा के पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी, दारोगा, कांस्टेबल, समाज सेवा संस्थाओं के स्वयंसेवक, स्थानीय सभासद और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। प्रशासन ने सभी से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa