वाराणसी
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने तीन सड़कों के इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री सांसद निधि से होंगे मार्गों के विकास कार्य, हवन-पूजन के साथ हुई शुरुआत
वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में रविवार को क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया। विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने ककरमत्ता वार्ड नं. 38 में कुल 4.97 लाख रुपये की लागत से तीन अलग-अलग स्थानों पर इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत हवन-पूजन के साथ शिलान्यास किया।
यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है।
इनमें शामिल हैं:
जलालीपट्टी, ककरमत्ता में शिवमूरत वर्मा के घर से कृपाशंकर दीक्षित के घर तक 52 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क, जिसकी लागत लगभग 1.81 लाख रुपये है।
नाथूपुर में श्याम नारायण के घर से राजेंद्र प्रसाद के घर तक 22 मीटर की इंटरलॉकिंग, जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख रुपये है।
वहीं विजय पटेल के घर से ईश्वरलाल के घर तक 26 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण पर 1.16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गांव-गली तक विकास पहुंचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता है कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिलें।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सुधीर वर्मा राजू, अजय विश्वकर्मा, ठेकेदार सारांश पाठक, पन्ने लाल यादव, सूर्यांश मिश्रा, जेई अमरेश बिंद, अक्षय पटेल, जितेन्द्र केशरी (जिला प्रतिनिधि), जयप्रकाश नारायण (मंडल अध्यक्ष), सतीश प्रजापति, विजय बिंद, बेबी कुमारी (पार्षद), मंगल प्रजापति सहित अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता ने एमएलसी व प्रशासन का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही कार्य पूर्ण होकर राहगीरों को बेहतर सुविधा मिलेगी।