वाराणसी
कचहरी से फरार आरोपी पकड़ाया

वाराणसी। कचहरी परिसर में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब पेशी पर लाया गया एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने की कोशिश करने लगा। चौकस पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को अर्दली बाजार इलाके से दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, नई बस्ती पांडेयपुर निवासी आरोपी धर्मराज को गुरुवार को अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। सुनवाई के बाद उसे जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान आरोपी अचानक मौके का फायदा उठाकर भागने लगा।
पुलिसकर्मियों ने तत्काल पीछा कर उसे अर्दली बाजार क्षेत्र में पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरारी की कोशिश के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले को लेकर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Continue Reading