वाराणसी
गेस्ट हाउस में छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित विजयनगर मार्केट के स्वागत गेस्ट हाउस में एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रियांशु सिंह के रूप में हुई है, जो जौनपुर की निवासी थी। वह आगामी 23 मई को आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2025 परीक्षा देने वाराणसी आयी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रियांशु रविवार को वाराणसी पहुंची थी और परीक्षा केंद्र का पता लगाने के उद्देश्य से गेस्ट हाउस में ठहरी थी। उसका परीक्षा केंद्र पांडेयपुर के पास आजमगढ़ रोड स्थित महावीर मार्केट के आईएचएमसी सेंटर में था। 20 मई की सुबह युवती को चेक-आउट करना था, मगर तय समय बीत जाने के बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आयी। कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। स्थिति को गंभीर मानते हुए होटल प्रबंधन ने तुरंत सिगरा पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।