वाराणसी
मोबाइल पर बात करते हुए युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित कोहड़िया ताल के समीप सोमवार रात करीब 10 बजे एक 20 वर्षीय युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक बिना नंबर की नई स्प्लेंडर बाइक से रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा, बाइक खड़ी की और मोबाइल पर बात करते हुए ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान मिर्जापुर जनपद के कछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ निवासी अजय कुमार विश्वकर्मा (20 वर्ष), पुत्र रमेश कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई। युवक की जेब से आधार कार्ड मिलने पर उसकी शिनाख्त की गई।
घटना की सूचना पर खजूरी चौकी इंचार्ज प्रीतम तिवारी व इलाकाई दरोगा महेंद्र कुमार सरोज मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच-पड़ताल की। समाचार लिखे जाने तक परिजनों से संपर्क नहीं हो सका था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।