वाराणसी
करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा का 17 वर्षीय पुत्र गोलू विश्वकर्मा गांव के एक टेंट हाउस में काम करता था। रविवार शाम वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए चौरी भदोही क्षेत्र के गिरिया भाला गांव गया था।
बताया जा रहा है कि रात के समय टेंट में बिजली कनेक्शन जोड़ते वक्त वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी होते ही बारातियों ने तत्काल बिजली की लाइन हटाकर किशोर को नजदीकी डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। परिजनों ने शव को गांव लाकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। गोलू दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता राजकुमार विश्वकर्मा साइकिल मरम्मत और बढ़ईगिरी का कार्य करते हैं।
Continue Reading