वाराणसी
खाकी करेगी रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान, फेरीवालों का होगा सत्यापन

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को गोमती जोन के अपराध और यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, प्रमुख मंदिरों और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर फेरीवालों और भिक्षुकों के रूप में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जाए।
आयुक्त ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत लोगों का सत्यापन करने और अवैध रूप से निवास कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, रेलवे ट्रैक, सड़क किनारे और अन्य खुले स्थानों में अस्थायी रूप से रहने वालों का सत्यापन भी किया जाएगा। बिना सत्यापन किराये पर रहने वालों की भी जांच की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने गंगा घाटों, बीएचयू परिसर और अन्य शैक्षिक संस्थानों के आसपास किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, गो-तस्करी, अवैध शराब, मादक पदार्थों और अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही।
इसके अलावा, पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। आयुक्त ने ऑनलाइन सट्टा और जुए के नेटवर्कों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। होटल, लॉज और ढाबों पर किसी भी प्रकार की अवैध या अनैतिक गतिविधियों का संज्ञान लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (गोमती) आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी., एडीसीपी (प्रोटोकॉल एवं मुख्यालय) सुशील कुमार और गंगा प्रसाद भी मौजूद रहे।