मऊ
बरनवाल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। बरनवाल समाज की ओर से रविवार रात्रि को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सब्जी मंडी के पास मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित पुष्प वाटिका मैरिज हॉल में हुआ।
समाज के सदस्य एक-दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली का उल्लास मनाते रहे। समारोह की शुरुआत समाज के कुल देवता अहिबरन के चित्र के सामने आरती और नमन से हुई, इसके बाद धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामशीष बरनवाल, जो नगर पंचायत फूलपुर आजमगढ़ के अध्यक्ष हैं, और विशिष्ट अतिथि अरविंद बरवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष जनपदीय बरनवाल वैश्य सभा मऊ, और रवि बरनवाल, अध्यक्ष बरनवाल युवा मंच मऊ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विपिन बरनवाल ने प्रमुख अतिथियों और समाज के अन्य लोगों को कबीर गुलाल लगाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि रामशीष बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि होली मिलन समारोह समाज को एकजुट करने का कार्य करता है और यह हमें एक होकर समाज की समस्याओं का सामना करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने सभी से अपील की कि हमें एकजुट होकर समाज को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। इस अवसर पर कई अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें राजेश बरनवाल, उर्फ रिंकू, जो मुहम्मदाबाद गोहना बरनवाल सभा के अध्यक्ष हैं, और अन्य सदस्य जैसे राजेश बरनवाल, मनोज बरनवाल, विजय, अभिषेक, अरविंद, अनुराग, मधुलिका, कन्हैया, अनिल, आशीष, आनंद, अंशु, सुशील, सतीश, बबलू आदि शामिल थे।