गाजीपुर
ट्रेन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत
गाजीपुर। जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में 93 वर्षीय वृद्धा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा हरवल्लमपुर फुफुआंव रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला सुबह टहलने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका की पहचान मालती देवी (93) पत्नी स्वर्गीय रामनगीना सिंह, निवासी शाहपुर लठिया, थाना जमानिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मालती देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और सुबह करीब 4 बजे घर से टहलने निकली थीं। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पोते नवीन कुमार सिंह ने स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।
इस दर्दनाक घटना से परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।