Connect with us

गाजीपुर

दुल्लहपुर में टोटो चालक पर हमला, भीड़ ने एक हमलावर को दबोचा

Published

on

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर में रेलवे स्टेशन रोड के पास पांच युवकों के एक समूह ने टेंपो (टोटो) चालक को बेरहमी से पीट दिया। घटना शाम करीब 5:40 बजे की है, जब चुरामनपुर निवासी टेंपो चालक सुधाकर कुमार पर अचानक हमला हुआ। मनबढ़ युवकों ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना को देख गांव के प्रधान हरिओम मद्धेशिया ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उनसे भी उलझने पर आमादा हो गए। हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया। घबराकर चार युवक मौके से भाग निकले, लेकिन भीड़ की मुस्तैदी से एक को दबोच लिया गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दुल्लहपुर थाने को दी। हल्का दरोगा हरिश्चंद्र सिंह और दीवान विनोद यादव मौके पर पहुंचे और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गए। हालांकि, टेंपो चालक पर इस हमले के पीछे की असली वजह क्या थी, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa