Connect with us

चन्दौली

यूनियन बैंक का मेगा एमएसएमई आउटरिच कार्यक्रम संपन्न

Published

on

सीएम युवा स्कीम से युवा उद्यमियों को मिलेगा आर्थिक संबल

चंदौली (जयदेश)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के चंदौली क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा होटल रिंगस लग्जरी लाइन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में बुधवार को मेगा एमएसएमई (MSME) आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त (उद्योग) सिद्धार्थ यादव और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक शंकर लाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस कार्यक्रम में करीब 250 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी शामिल हुए। बैंक को कुल 54 करोड़ रुपये के 129 ऋण आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 46 आवेदनों को 13.49 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति दी गई, जबकि 49 आवेदनों को 28.11 करोड़ रुपये के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई।

बैंकिंग और ऋण योजनाओं की जानकारी
Union Bank Of India के क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार ने चंदौली, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर जिलों में बैंक द्वारा दी जा रही वित्तीय सेवाओं और एमएसएमई के लिए उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी साझा की। महाप्रबंधक शंकर लाल ने बताया कि बैंक ने सीएम युवा स्कीम को प्रदेश में संचालित किया है, जो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अनुरूप बनाई गई है। इस योजना का उद्देश्य युवा उद्यमियों को बिना किसी बाधा के आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

40 उद्यमियों को 30 करोड़ रुपये की ऋण स्वीकृति
कार्यक्रम में उपायुक्त (उद्योग) सिद्धार्थ यादव और महाप्रबंधक शंकर लाल ने क्षेत्र के 40 सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को कुल 30 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे। सिद्धार्थ यादव ने उद्यमियों को सरकार द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Advertisement

इस अवसर पर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीराम निवास गुप्ता, उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार, अमित विक्रम, उत्तम कुमार झा, अमित पांडेय, दुर्गेश आनंद, अमित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, चंदौली की उप क्षेत्र प्रमुख आराधना ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापन किया। यूनियन बैंक ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वह सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के साथ मिलकर काम करता रहेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page