Connect with us

वायरल

7572 बिजली कर्मचारियों का वेतन रोका, संपत्ति न बताने पर हुआ सख्त फैसला

Published

on

आय से अधिक संपत्ति की जांच की आशंका के चलते कार्मिक संपत्ति का ब्योरा देने से कतरा रहे

लखनऊ। पावर कॉरपोरेशन और विद्युत वितरण निगमों के 7572 अभियंताओं और अन्य कर्मियों का संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर सितंबर माह का वेतन रोक दिया गया है। आय से अधिक संपत्ति की जांच की आशंका के चलते कार्मिक संपत्ति का ब्योरा देने से कतरा रहे हैं।

निगमवार ब्यौरा नहीं देने वाले कार्मिक –
(1) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम- 3033
(2) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम- 1674
(3) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम- 1669
(4) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम – 981
(5) पावर कार्पोरेशन मुख्यालय- 170
(6) कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी- 45


ब्योरा देने के लिए कॉरपोरेशन प्रबंधन ने 19 जनवरी को निर्देश देते हुए कहा था कि सभी अभियंता और कार्मिक 15 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्योरा निगमों के ईआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दें। लेकिन, 7572 कार्मिकों ने ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में कॉरपोरेशन प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों और निदेशक (कार्मिक) को निर्देश दिया है कि कर्मचारी जब तक चल-अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देते हैं, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa