वाराणसी
7वाँ फेडरेशन कप 2023 ऑल इंडिया ओपन कराटे वैपियनशिप का हुआ समापन

वाराणसी। दि शोतोकान रियुक्यू कराटे फेडरेशन इंडिया के द्वारा दो दिवसीय 7वाँ फेडरेशन कप 2023 ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप सारनाथ स्थित एक लान में आयोजित किया गया, जिसमें देश के लगभग 450 बालक व बालिका व 80 ऑफिशियल भाग लिये । पदक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हरदेव सिंह कुशवाहा प्रबंधक पी० जी० कॉलेज चंदौली व विशिष्ट अतिथि कंचन गुप्ता, लक्ष्मी शंकर राजभर, आशीष साहू बालकृष्ण पटेल के द्वारा विजेता खिलाडियो को पदक वितरण किये व खिलाडियो का उत्साह वर्धन किये । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश जायसवाल, एल बी रावत अरविंद यादव अनिल मौर्य मंजय गुप्ता सुरेश, जयप्रकाश यादव जयप्रकाश मौर्य सुरेश पाल विक्रम गुप्ता, निमेष सिंह, विकास मौर्य ,अभिषेक उपाध्याय, मनीष मौर्य, विशाल जायसवाल, शिवम विश्वकर्मा,बालकिशन पटेल, हर्ष राजभर, जयप्रकाश पटेल, गोविंद मौर्य, विमलेश सिह, आनद सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे ।