अपराध
47 लाख नकद के साथ हवाला का आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कैंट की टीम ने सोमवार रात वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक बड़े हवाला मामले का पर्दाफाश किया। प्लेटफार्म नंबर 8 के ओवरब्रिज के नीचे संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति के बैग से पुलिस ने 47 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस का दावा है कि आरोपी यह रकम पश्चिम बंगाल में हवाला के जरिए भेजने की योजना में था।
जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने जानकारी दी कि प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह अपनी टीम के साथ स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश की। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके बैग में एक अन्य छोटे बैग में 47 लाख रुपये नकद मिले।
आरोपी ने अपनी पहचान शिवकुमार वर्मा, निवासी गोला गली चौक, के रूप में दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि यह रकम ज्वेलरी के हवाला कारोबार से जुड़ी है, जिसे वह पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में था। जीआरपी ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी है और जांच जारी है।