अपराध
30 साल बाद फिर ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में बुधवार रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की अष्टधातु की मूर्तियां, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, चोरी कर ली गईं। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जफराबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, चोर मंदिर में स्थापित दोनों मूर्तियों को जमीन से उखाड़कर उठा ले गए। घटना के समय मंदिर के पुजारी दिवाकर तिवारी अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह जब गांव का एक युवक दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा तो उसने मूर्तियां गायब देखीं।
तीस साल पहले भी हुई थी चोरी, ग्रामीणों ने कराया था मंदिर का जीर्णोद्धार –
ग्राम प्रधान अमरसेन ने बताया कि इससे पहले 30 साल पहले भी इसी मंदिर से यही मूर्तियां चोरी हुई थीं। उस समय ग्रामीणों की सहायता से मूर्तियां गेहूं के खेत से बरामद करवाई गई थीं और उन्हें दोबारा मंदिर में स्थापित किया गया था।
ठाकुरबाड़ी मंदिर प्राचीनकाल से गांव की आस्था का केंद्र रहा है। ग्रामीणों ने चंदा जमा कर इसका जीर्णोद्धार कराया था और सुरक्षा के लिए मजबूत दरवाजे भी लगवाए थे। हाल ही में, गांव के लोगों ने बक्सा क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी दिवाकर तिवारी को मंदिर का पुजारी नियुक्त किया था।
प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में सघन छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव के लोग काफी गुस्से में हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
