सियासत
30 जनवरी को होगा चुनाव आयोग का यूपी दौरा
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग अपनी तैयारियां शुरू कर चुका है।लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बाक़ी हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग की एक टीम यूपी के दौरे पर 29 जनवरी को आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य दो दिन यहाँ रुकेंगे और लोकसभा चुनावों से सम्बंधित तैयारियों का विश्लेषण करेंगे। इसी के तहत 30 जनवरी को चुनाव आयोग, जिला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा।
चुनाव आयोग द्वारा आयोजित 30 जनवरी को इस बैठक में सभी जिलों के डीएम, पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त उपस्थित रहेंगे। इस बैठक के अगले दिन बाद चुनाव आयोग 31 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक आयोजित करके चुनावी रणनीति के तहत चर्चा करेगा।
Continue Reading