वाराणसी
2024 में भी बिजली के कनेक्शन से वंचित है हजारों घर

वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत दूर दराज,आदिवासी इलाकों ,पहाड़ी इलाको के साथ कुछ शहरी इलाकों में बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर न होने के कारण आज भी हजारो घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है।
तो वहीं विभाग के सर्वे में पूर्वांचल निगम के 21 जिलों के 92 हजार घरों को चिह्नित किया गया हैं। जिनमे बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। इनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाके के हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने से इन्हें कनेक्शन नहीं मिला है।
इंफ्रास्ट्रक्चर न होने से बिजली से वंचित लोगो तक बिजली पहुँचाने के लिए,इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए करीब 380 करोड़ रुपये का बजट पूर्वांचल निगम आया है।अधीक्षण अभियंता, नियोजन के अनुसार बिजली से वंचित लोगो को बिजली कनेक्शन देने के लिए जरूरी तैयारी की प्रक्रिया जारी है। एक-दो महीने में इस दिशा में काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालंकि, नियोजन विभाग का मानना है कि काम शुरू होने पर 92 हजार की संख्या में वृद्धि भी संभव है।