खेल
20 साल की श्रद्धा ने किकबॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक

फरीदाबाद की 20 साल की श्रद्धा रांगड़ ने उज्बेकिस्तान में सीनियर महिला म्यूजिकल फॉर्म हार्ड स्टाइल श्रेणी में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। श्रद्धा अपनी खेल के प्रति समर्पण और प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। बचपन से ही उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वह एक पारंपरिक पहाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अपने साहस और दृढ़ संकल्प के बल पर उन्होंने मात्र 20 वर्ष की आयु में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें जी-1 इंटरनेशनल ताइक्वांडो पदक और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना शामिल है।
चैंपियन बनने का हर एथलीट का होता है सपना : श्रद्धा
अपने इस उपलब्धि पर श्रद्धा रांगड़ ने कहा कि, “यह कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती। यह जानना हर एथलीट का सपना होता है कि एक चैंपियन बनना और वैश्विक मंच पर अपना राष्ट्रगान सुनना कैसा लगता है। मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करना है, और मैं इस पर कायम हूं।”
ताइक्वांडो मास्टर को दिया धन्यवाद
श्रद्धा ने कहा कि, “धन्यवाद देने के लिए बहुत सारे लोग हैं। लेकिन मैं विशेष रूप से अपने ताइक्वांडो मास्टर, सैयद फिरोज की आभारी हूं। उन्होंने मेरी बुनियादी बातों को संरचित किया और मेरे अंदर चिंगारी प्रज्वलित की। उनका शुक्रिया। जब आप रिंग में उतरते हैं, तो दिमाग अहम भूमिका निभाता है।”