वाराणसी
“होलीमिलन-उड़े प्रेम के रंग सदस्यों के संग”
वाराणसी। साल भर के त्यौहार “होली” की खुमारी में रंगे बनारस की श्री अग्रसेन युवा मंच के द्वारा होलीमिलन का आयोजन किया गया । होलीमिलन का आयोजन छोटी पियरी स्थित किसान माचिस के भवन में सायं 4 बजे से आयोजित रहा । शहर के कोने कोने से जुड़े सभी सदस्यगणों ने बड़े प्रेम एवं स्नेह से बढ़ चढ़ कर उपस्थिति दी । होली के बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले लगाकर होली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं । होलीमिलन में सभी सदस्यों के बीच अंताक्षरी एवं हास्य प्रतियोगिता भी आयोजित रही जिसके अंतर्गत दोनों पक्षों ने एक दूसरे को हराने के भरपूर प्रयास किया लेकिन सभी बराबरी में कंधा से कंधा मिला कर चले । कार्यक्रम संयोजक शुभम अग्रवाल ने सभी को ठण्डई से तृप्त किया । कार्यक्रम में श्री काशी अग्रवाल समाज के कई वरिष्ठगण की भरपूर उपस्थिति रही एवं सभी ने अंताक्षरी में खूब शेरों शायरी भी की । होलीमिलन में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला की भी उपस्थिति रही । होली मिलन में मुख्य रूप से संतोष कुमार अग्रवाल( हरे कृष्ण ज्वेलर्स), श्याम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, रजत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, वीरेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल अन्य 50 सदस्यों की भारी उपस्थिति रही । कार्यक्रम समापन मंच सचिव अंकित गर्ग ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया ।