गोरखपुर
हिंदू युवक से मारपीट मामले में पांच आरोपियों का चालान
विश्व हिन्दू महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से की मुलाकात
गोरखपुर। थाना रामगढ़ ताल क्षेत्र में विगत दिनों कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा एक हिंदू युवक हर्षित गोंड से देश विरोधी नारा न लगाने पर मारपीट करने की शिकायत के मामले में कार्रवाई हुई है। इस प्रकरण की प्रगति की जानकारी लेने और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा के नेतृत्व में विश्व हिन्दू महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी से मिला।
प्रतिनिधि मंडल में योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनय मल्ल, महानगर अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, जिला महामंत्री संतोष कुमार विश्वकर्मा, महानगर संगठन मंत्री चंदन मौर्य, महानगर मंत्री ऋषभ दुबे सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
मुलाकात के दौरान मौके पर मौजूद सीनियर सब इंस्पेक्टर रमेश कुशवाहा ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चालान कर दिया गया है। उन्होंने पीड़ित हर्षित गोंड के पिता महेश गोंड को अपना संपर्क नंबर प्रदान करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई परेशानी होने पर निसंकोच संपर्क करें। गोरखपुर पुलिस हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है। इस मुलाकात से संगठन के सदस्यों ने संतोष जताया और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
