गाजीपुर
हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू
सख्त नियमों के साथ जारी हुई गाइडलाइन
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 20 वर्ग फीट (1.86 वर्ग मीटर) का स्थान दिया जाएगा और एक ही विद्यालय के छात्रों को एक-दूसरे के पीछे नहीं बैठाया जाएगा।
परीक्षार्थियों को हाई स्कूल के लिए कक्षा 9 और इंटरमीडिएट के लिए कक्षा 11 का रजिस्ट्रेशन कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। आधे घंटे तक की देरी पर केंद्र व्यवस्थापक की स्वीकृति से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन आधे घंटे से अधिक देरी पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
उत्तर पुस्तिका में नाम, “ओम”, “786” या किसी अन्य पहचान चिन्ह का उल्लेख पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लाल रोशनाई का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा और परीक्षा भवन में किसी भी प्रकार का हथियार ले जाना सख्त वर्जित रहेगा।
प्रवेश पत्र खोने की स्थिति में केंद्र व्यवस्थापक अनुक्रमांक सूची से मिलान कर परीक्षार्थी को एक प्रश्नपत्र या अधिकतम एक विषय की परीक्षा देने की अनुमति दे सकता है, लेकिन अगली परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा जारी प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि अनिवार्य होगी।