खेल
हांगकांग सिक्सेस में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे रॉबिन उथप्पा, पहले दिन भारत-पाक महामुकाबला
हांगकांग सिक्सेस 2024 की शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा करेंगे। उथप्पा ने टूर्नामेंट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “मैं हांगकांग सिक्सेस का हिस्सा बनने और भारतीय टीम का नेतृत्व करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।” तीन दिवसीय यह टूर्नामेंट 1, 2 और 3 नवंबर को खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
29 मैचों का रोमांचक सफर
टूर्नामेंट के दौरान कुल 29 मैच खेले जाएंगे, जिनका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर की जाएगी। हांगकांग समयानुसार सुबह 8:15 और भारतीय समयानुसार सुबह 5:45 से मैचों की शुरुआत होगी। पहले दिन भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो कि टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। पहले दिन कुल 10 मुकाबले होंगे और इसी तरह 2 नवंबर को भी 10 मैच खेले जाएंगे, जिनमें भारतीय टीम का मुकाबला यूएई से होगा।
टीमों का विभाजन और क्वालिफिकेशन नियम
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है। मेजबान हांगकांग को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ पूल ए में रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नेपाल की टीमें पूल बी में हैं। श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान ग्रुप डी में खेलेंगे। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी, जहां से विजेता टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमें प्लेट सेमीफाइनल में उतरेंगी, जबकि प्रत्येक पूल में सबसे निचले क्रम पर रहने वाली टीमें बाउल कम्पटीशन में खेलेंगी।
पहला मैच: साउथ अफ्रीका बनाम हांगकांग
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान हांगकांग और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। भारत-पाक मैच के साथ ही यह टूर्नामेंट रोमांचक शुरुआत की उम्मीदें जगा रहा है।