Connect with us

पूर्वांचल

हंडिया पी•जी• कॉलेज में मनाया गया स्वच्छता दिवस

Published

on

हंडिया । रविवार को शासन के निर्देशानुसार हंडिया पी•जी•कॉलेज में स्वच्छता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अजय सिंह के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियो एवम् छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत प्रांगण में एवम् विभिन्न कक्षों व प्रशासनिक भवनों में सफाई कार्य सम्पन्न किया गया | इस कार्य के दौरान समस्त लोगों द्वारा स्वच्छता के विशेष आयामों का पालन करते हुए समूहबद्ध अवस्था में क्रियाशीलता रही। सफाई कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी लोगो को सम्बोधित किया गया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता अभियान का आशय मात्र यह नहीं है कि एक दिन एक स्थान पर एकत्रित होकर किसी निर्देशजनित योजना की पूर्णता की जाय वरन स्वच्छता जीवन का विशेष अंग है इसे अन्तर्मन की पवित्रता एवं वाह्यजगत की अनिवार्यता का अवलम्ब समझना ही मूल रूप से आज के दिवस की सार्थकता प्रमाणित करता है। डॉ. विवेक पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में स्वच्छ शरीर स्वच्छ विचार” के आधार पर ही जीवन की सफलता सम्भव होने की बात कहा। प्रो० सुरेन्द्र सिंह के अनुसार स्वच्छता कोई दिखावा नहीं होती बल्कि इसका अभिप्राय है कि “पवित्र कुरुचाशनम” जिसे आधार मानकर क्रियाशील होना विवेकीजनों का लक्षण है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज कुमार सिंह ने किया। डॉ सिंह ने स्वच्छता का मूल कार्यों जन परिष्कार के रूप में स्पष्ट किया और कहा कि अब तक जीवन के विविध पक्ष परिष्कृत नहीं होंगे तब तक वास्तविक स्वच्छता संभव नहीं हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. नीलम सिंह, प्रो० सरिता रानी, प्रो० मुन्ना सिंह डॉ. शिवानन्द सिंह, डॉ. रतन्जय कुमार सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. शैलेंद्र यादव डॉ. प्रदुम्न सिंह, डॉ. शिवम वर्मा डॉ क्रान्ति कुमार सिंह, डॉ. रमेश कुमार डॉ. दीपक सिंह, डॉ. रजनीश चतुर्वेदी, डॉ. विवेक मिश्रा, सुनील कुमार और डॉ.शारदा सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa