शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में ‘गुड टच-बैड टच’ पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत हंडिया पीजी कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ की ओर से ‘गुड टच एंड बैड टच अवेयरनेस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्म-सुरक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
मुख्य वक्ता रीता सिंह ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच की अवधारणा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को किसी भी अनुचित परिस्थिति में निर्भीक होकर आवाज उठाने और तुरंत सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन निकिता यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. ज्योत्सना सिंह, सुमन शुक्ला सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहीं। बड़ी संख्या में छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर सक्रिय रूप से चर्चा में हिस्सा लिया।
मिशन शक्ति नोडल अधिकारी एवं महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक अंजलि मोदनवाल के नेतृत्व में संपन्न इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, “ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम छात्राओं में आत्मरक्षा की भावना और आत्मविश्वास को सशक्त बनाते हैं।”