Connect with us

चन्दौली

स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स में करवाचौथ-दीपावली पर आधुनिक डिज़ाइन के गहनों की बिक्री शुरू

Published

on

नई लाइटवेट और मॉडर्न डिज़ाइन में ज्वेलरी का विशाल कलेक्शन — सिर्फ स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स में

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। परमार कटरा के मुख्य रोड पर स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजकुमार कपूर ने बताया कि यह मेरी दुकान सन 1978 से अब तक लगातार सुचारू रूप से चल रही है। स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स के नाम से हमारी सबसे पहली पुरानी दुकान है। हमारा यही उद्देश्य रहता है कि हम अपने सभी ग्राहकों को उचित मूल्य पर हॉलमार्क गोल्ड डायमंड ज्वेलरी पूरे प्योरिटी के साथ दें और देते रहें। लेकिन इस दीपावली पर हमारे यहां आधुनिक मॉडर्न डिजाइन के लाइटवेट ज्वेलरी का विशाल रेंज रखा गया है, जो कि करवा चौथ को ध्यान में रखते हुए न्यू मॉडल की ज्वेलरी की बिक्री अभी से चालू हो चुकी है।

हम कभी भी प्योरिटी के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं। आज यही वजह है कि हम लगातार 40 वर्षों से सफलता की ओर बढ़ते चले आ रहे हैं। हम सभी प्रकार के गहनों पर मेकिंग चार्ज बहुत ही सीमित रखते हैं। आज यही वजह है कि हमारी दुकान स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स के नाम से पूरा पीडीडीयू नगर के साथ-साथ अब पूरा जिला भी जान चुका है। इसके बाद किसी भी जानकारी के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9235442239 पर संपर्क करके और भी जानकारी ले सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page