Connect with us

खेल

स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग उन्नीसवां दिन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

महिला एवं पुरुष वर्ग के एकल मुकबले शुरू

मन्तसा ईकबाल और रेणुका राय, महिला एकल में तथा शिवदयाल यादव, और प्रियान्शू यादव ने पुरुष वर्ग का पहला एकल मैच जीता । अशोकसिंह और रिषिता केशरी की जोड़ी मिश्रित युगल के अंतिम क्वार्टरफाइनल को जीत कर सेमीफाइनल में पंहुची

 वाराणसी। वाराणसी कैरम एसोसिएशन  और पटेल स्पोर्टिंग क्लब  के संयुक्त तत्वाधान  में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा  त्रिपाठी  स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले 18 दिनों से  चल रही   स्वर्गीय  लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज से प्रारंभ   महिला और पुरुष वर्ग  के एकल   मैचों के  परिणाम  ईस प्रकार रहे  = 
 महिला वर्ग के एकल लीग मैच में जिले की नम्बर  एक खिलाड़ी मन्तसा इकबाल ने जहां उभरती हुई  खिलाड़ी सौम्या यादव को  दो सीधे सेटों में 25=7,25=3 से हराया तो वहीं  सीनीयर खिलाड़ी रेणुका राय  ने युवा खिलाड़ी शिखा सिंह  को  तीन संघर्षपूर्ण  मुकाबले में 16=13,4=25 और 20=19 से  हराया ।

पुरुष वर्ग के एकल के लीग मुकाबले में जिले के नम्बर एक खिलाड़ी शिवदयाल यादव ने नवागत अमन मिश्रा को दो सीधे सेटों 25=2,25=3 से और प्रतिभाशाली प्रियान्शू यादव ने अनुभवी अश्वनी चक्रवाल को 23=7,25=23 से पहले लीग मैच में हराकर महत्वपूर्ण दो दो अंक अर्जित करने में कामयाब रहे ।
आज ही खेले गये मिश्रित युगल के अन्तिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में और अशोक सिंह और रिषिता केशरी की जोड़ी ने सुमन गिनोडिया और सन्दीप यादव के युगल को दो सीधे पर कांटे के मुकाबले में16=13 और 13=12 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया ।
मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा और सहायक निर्णायक रवि आर्य के नेतृत्व में निर्णायक, नूरैन खान, ब्योम प्रकाश मानव, हरियाली सिंह , वैभव नारायण सिंह ने किया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa