वाराणसी
स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति का आठवां पद ग्रहण समारोह संपन्न
वाराणसी।स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति का आठवां दायित्व ग्रहण समारोह शनिवार को सिगरा स्थित होटल में संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर रवि होतवानी ,सचिव पद पर सत्येंद्र मंशानी, कोषाध्यक्ष पद पर सागर सावलानी ने दायित्व की शपथ ली l
स्माइल महिला संयोजक के पद पर श्रीमती स्नेहा सेहता श्रीमती सीमा रुपेजा ,श्रीमती प्रिया गिडवानी ने दायित्व की शपथ ली l सभी पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दीक्षा अधिकारी जय प्रदवानी ने दिलाई l मुख्य अतिथि ओपी बदलानी विशिष्ट अतिथि राजकुमार वाधवानी मार्गदर्शक एस कुमार सुखवानी रहे, कार्यक्रम संचालन संरक्षक रवि सेहता, बादल बत्रा, प्रमोद शर्मा ने किया l अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अमित चांगरानी द्वारा किया गया, धन्यवाद प्रकाश रोहित आडवाणी ने किया, कार्यक्रम संयोजक के रूप में आशीष कलवानी, विजय वाधवानी ,कमल चौथवानी, रोहित मेघानी, सुनील वाधवानी आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से चंद्र शाह, हिमांशु खट्टर, गौरव आहूजा ,महेंद्र लखमनी, नरेश रामचंदानी, दिलीप खत्री, दीपक साधवानी, मुकेश टहलानी ,प्रदीप रामचंदानी व महिलाओं में अंजू सचदेवा, भूमिका तलरेजा, कशिश भटेजा, हेतल बत्रा भाविका आडवाणी पलक वाधवानी ,शालिनी होतवानी आदि उपस्थित थे
