मुम्बई
सोसायटी सेक्रेटरी पर लगा मारपीट का आरोप, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई
नवी मुंबई। सोसायटी के सेक्रेटरी ने एक युवक के साथ नए फ्लैट की मरम्मत करते समय पैसे नहीं दिए जाने पर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद न्हावा शेवा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राहुल जायसवाल के बयान पर विकास पाटील, महेश कोरडे सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
राहुल के भाई ने बताया कि उनके परिवार ने उलवे के ड्रीम ऑर्किड बिल्डिंग में एक फ्लैट खरीदा है। उसकी मरम्मत का काम जारी है। उसी दौरान काम की मंजूरी देने के लिए विकास पाटील ने पैसे मांगे थे। पांच हजार रुपये देकर काम शुरू किया गया था, लेकिन राहुल से भी पैसे मांगे गए। पैसे देने पर घर का काम देखने आए राहुल पर विकास और उसके साथियों ने हमला कर दिया।