गाजीपुर
सैदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
गाजीपुर जिले के सैदपुर में एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान धरम प्रताप विक्रम के रूप में हुई है, जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटौला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था।
राहगीरों ने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे की स्लिप रोड पर तरवानियां अंडरपास के पास युवक को अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धरम प्रताप अपने दिवंगत पिता अजय प्रताप विक्रम के स्थान पर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी कर रहे थे। चार साल पहले उनकी शादी हुई थी और वे एक छोटे बच्चे के पिता थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार सदमे में है, खासकर उनकी पत्नी साधना और अन्य परिजन गहरे शोक में डूबे हैं।
थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के अनुसार, शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।