Connect with us

गोरखपुर

सेमरडाडी में लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद खुले मां के पट

Published

on

गोरखपुर। दीपावली के पावन अवसर पर गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र सेमरडाडी में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। गांव की गलियों में गूंजती भक्ति की आवाज़ ने यह साबित कर दिया कि यह परंपरा केवल अनुष्ठान नहीं, बल्कि अटूट विश्वास का प्रतीक है।

पूजन अर्चना के बाद गांव के प्रमुख मंदिर मां भगवती भूवनेश्वरी में विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

विशिष्ट अतिथियों ने इस पावन अवसर पर पूजा-अर्चना में भाग लिया। परंपरा के अनुसार, मां लक्ष्मी का पट पूर्व प्रधान एवं पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मिश्र ने, ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पट बीएसएफ जवान श्री अशोक कुमार पाण्डेय ने और भगवान गणेश का पट समाजसेवी श्री हरिशंकर निषाद ने अनावरण किया।

कमेटी के सदस्य गौरव मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह धार्मिक आयोजन 1995 से लगातार आयोजित हो रहा है और मां की कृपा से यह श्रद्धा इसी तरह हर वर्ष जारी रहेगी।

इस सफल आयोजन में कमेटी के अन्य सदस्य प्रमोद कुमार जायसवाल, हनुमान निषाद, अविनाश मिश्र, अवधेश जायसवाल, श्रीप्रकाश गौड़, चंदप्रकाश मिश्र लक्की, राजीव मिश्रा, श्याम रतन यादव, राम शरण मिश्र और दीपक गुप्ता की सहभागिता रही।

Advertisement

उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मां लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती और मां भगवती भुवनेश्वरी से आशीर्वाद की प्रार्थना की। विशेष भावनात्मक अपील में सभी ने देश के कल्याण और युवाओं की भलाई की कामना की।

सेमरडाडी का यह वार्षिक अनुष्ठान ग्रामीण भारत की गहरी आस्था और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी निभाई जा रही परंपरा को उजागर करता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page