बलिया
सेनानी आश्रितों के प्रमाण पत्र और पेंशन मामलों में जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी
बलिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को प्रमाण पत्र और पेंशन जारी करने को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान आवेदनकर्ताओं की स्थिति, दस्तावेजों की जांच और पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 18 परिवारों ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है।
उन्होंने दस्तावेजों की गहनता से समीक्षा की और आश्रितों से व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली। विशेष रूप से सेनानी सूरज भारद्वाज के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए संबंधित रजिस्टर की मांग की गई, लेकिन समय पर प्रस्तुत न होने पर सहायक वरिष्ठ कोषाधिकारी साधना पाण्डेय पर नाराजगी व्यक्त की गई और चेतावनी दी कि यदि रजिस्टर तुरंत नहीं लाया गया, तो कानूनी कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन के साथ शपथ पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाए और पूरी प्रक्रिया की कड़ाई से जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस आश्रित को प्रमाण पत्र एक बार जारी हो चुका है, उसे दोबारा प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। सभी उप जिलाधिकारियों को कहा गया कि किसी भी गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही, पेंशन एवं प्रमाण पत्र केवल उन्हीं आश्रितों को दिए जाएं जिनके दस्तावेज सत्यापित और सही पाए जाएं। बैठक में एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सभी एसडीएम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे।
