अपराध
सुल्तानपुर में UP STF को बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामिया बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर
UP STF ने एक लाख के इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ सुबह साढ़े 5 बजे के करीब डिप्टी एसपी STF दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। मृत अभियुक्त अयोध्या जिले के मयाबाजार का रहने वाला था। उसके ऊपर विभिन्न थानों में 45 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे । जिसमें हत्या व हत्या के प्रयास के कई मुकदमें भी हैं । वह यूपी पुलिस/एसटीएफ की टॉप-61 माफिया लिस्ट में शामिल था।

यह मुठभेड़ देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई जिसमें STF की गोली लगने से विनोद उपाध्याय घायल हो गया जिसको इलाज हेतु सदर अस्पताल, सुलतानपुर लाया गया जहाँ डाक्टरों ने अभियुक्त विनोद उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि विनोद उपाध्याय का निशाना काफी सटीक था। पुलिस उसके मुठभेड़ को बड़ी कामयाबी मान रही है।
Continue Reading
