खेल
सीनीयर वर्ग की समर कैरम लीग कम नॉकआउट चैम्पियनशिप 11 जून से

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सीनियर वर्ग की समर कैरम लीग आगामी 11 जून से स्वर्गीय लक्ष्मी देवी की स्मृति में पटेल स्पोर्टिंग क्लब के इंग्लिशिया लाइन स्थित चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीड़ा कक्ष में आयोजित होगी। उक्त निर्णय कल सायं एसोसिएशन के ईंगलिसियालाइन स्थित कार्यालय में हुई एसोसिएशन की बैठक में लिया गया ।
टूर्नामेंट कमेटी और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के अनुसार लीग कम नॉकआउट आधार पर होने वाली प्रतियोगिता में इस बार महिला एवं पुरुष वर्ग के* एकल मुकाबलों के साथ-साथ युगल मुकाबले और मिश्रित युगल मुकाबले भी कराए जाएंगे। लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच प्रारंभ से लेकर समाप्त होने तक हर दिन सायं 6:00 से 9:00 रात के बीच खेले जाएंगे, जबकि महिला वर्ग के मैच केवल शनिवार और इतवार को सायं चार बजे से 8:00 रात के बीच खेले जाएंगे ।
टूर्नामेंट कमेटी के सचिव अश्वनी चक्रवाल के अनुसार प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 9 जून रखी गई है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक रमेश वर्मा तथा उप प्रधान निर्णायक रवि आर्या होंगे ।