वाराणसी
सीएम ने परखी सावन की तैयारी
मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन अर्चन
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। सावन माह के पहले दिन मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन करने के पश्चात प्रदेशवासियों के लोक कल्याण की कामना की ।
मुख्यमंत्री ने दर्शन पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि सावन माह में आने वाले सभी दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। धूप और बारिश से बचाने के लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह जर्मन हैंगर और टेंट लगाए गए हैं। गर्मी से राहत दिलाने के लिए श्रद्धालुओं को कूलर और पंखे के अलावा पेयजल के लिए वाटर कूलर भी मंदिर परिसर में लगा दिए गए हैं। अलग-अलग दिशाओं से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित कर दिया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के व्यवस्था के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही।



निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री धाम परिसर में पूरे सावन मास तक चलने वाले शिव महापुराण की कथा के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने व्यास पीठ पर बैठे कथावाचक पं शिव चरित्र दिवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कथा को शुभारंभ कराया। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नागेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मंदिर के ट्रस्टी चंद्रमौली उपाध्याय, प्रोफेसर बृजभूषण ओझा, वेंकट रमन घनपाठी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल राजभर, दयाशंकर मिश्र दयालु, रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी अवधेश सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
