Connect with us

वाराणसी

सीएमओ की ओपीडी में बढ़ी मरीजों की भीड़

Published

on

सप्ताह में तीन दिन मिल रही चिकित्सा सुविधा

वाराणसी में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) और अन्य वरिष्ठ चिकित्साधिकारी अब स्वयं ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार, सप्ताह में तीन दिन दो घंटे की विशेष ओपीडी चलाई जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने शिवपुर, चौकाघाट और दुर्गाकुंड के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक 297 मरीजों को देखा है। इसके अलावा, अन्य वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों ने भी अपने-अपने निर्धारित अस्पतालों में 591 मरीजों की जांच की है। इस नई व्यवस्था के तहत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार राय, डॉ. एसएस कनौजिया, डॉ. एके मौर्या, डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ. पीयूष राय और डॉ. वाईबी पाठक सहित कई अन्य चिकित्सक नियमित रूप से अपनी ओपीडी चला रहे हैं।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि चिकित्सा सेवा को मजबूत बनाना उनका संकल्प है और इसी दिशा में यह पहल की गई है। शासन के निर्देशों के अनुसार, सभी चिकित्साधिकारी समय से अपनी ओपीडी में पहुंच रहे हैं और मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। भविष्य में इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए इसे वैकल्पिक रूप से संचालित किया जा सकता है, जिससे एक ही रोग के विशेषज्ञ विभिन्न अस्पतालों में अपनी ओपीडी सप्ताह में कम से कम एक दिन चला सकें। इस पहल से मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सीधी सेवा मिलने लगी है, जिससे इलाज की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa