अपराध
सिगरा पुलिस ने चोरी के 12 एन्ड्रायड मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0-0110/2023 धारा 380/457/411 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त मुलायम यादव पुत्र बेचन यादव नि खानपुर बुजुर्ग थाना घोषी जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा लिखित सूचना बाबत मेरी दुकान मनीष कम्निकेशन हनुमान मंदिर कैन्ट रेलवे स्टेशन के सामने मोबईल की दुकान है 26/ 27 अप्रैल की रात हमारे मोबाइल की दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया मैं अपनी दुकान 26 अप्रैल को समय करीब 9 बजे रात में बन्द कर घर चला गया था जब आवेदक 27 अप्रैल को सुबह 8 बजे दुकान पर पहुंचा तो देखा कि चोरी गए मोबाइल का डिब्बा तितर बितर था जिसकी सूचना थाना सिगरा पर आकर दिया तथा मोबाइल के सम्बन्ध में विवरण एकत्र के बाद में उपलब्ध कराया था। जिसके क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन आर0एस0 गौतम महोदय के निर्देशन में थाना सिगरा पुलिस द्वारा टीम गठित कर सर्विलांस की मदद से उक्त घटना का अनावरण किया गया।
