वाराणसी
सावन के दुसरे सोमवार को बाबा सारंगनाथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
वाराणसी। सावन के दुसरे सोमवार के दिन धीरे-धीरे अन्य जनपदों से आने वाले कांवरियों की संख्या काशी में बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते यहां के लगभग सभी शिव मंदिरों में काफी भीड़ देखी जा सकती है। इसी क्रम में काशी के पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान शिव के ससुराल बाबा सारंगनाथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ आज सुबह से ही उमड़ पड़ी। सुबह से ही महिलाएं, पुरुष, बच्चों सहित सभी प्रकार के श्रद्धालुओं की लंबी लाइन दर्शन हेतु लगी हुई दिखी। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा महिला, पुरुष पुलिसकर्मियों सहित सादी वर्दी में भी पुलिस के एवं एल.आई.ओ के जवान जगह-जगह मुस्तैद दिखे। गौरतलब हो सारनाथ स्थित सारंगनाथ बाबा मंदिर का दर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यही एक ऐसा शिव मंदिर है, जहां पर एक अरघे के अंदर भगवान शिव की दो शिवलिंग स्थापित है। ऐसा कहा गया है कि यहां के दर्शन के पश्चात कई प्रकार की अकास्मिक विपत्तियों से मुक्ति मिलती है। वही कैथी के मार्कंडेय महादेव मंदिर में भी सुबह से भारी भीड़ श्रद्धालुओं की देखने को मिली। इस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह, एडीसीपी मनीष शांडल्य, थाना प्रभारी चौबेपुर मौके पर लगातार चक्रमण करते हुए दिखे। वहीं दूसरी तरफ सारंग नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर इतने गड्ढे एवं अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं, जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
