अपराध
सारनाथ पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अंदर गुमशुदा युवती छात्रा को गोरखपुर से सकुशल किया बरामद
वाराणसी: गुमशुदा की तलाश व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा छात्रा को सर्विलांस की सहायता से सकुशल बरामद किया गया।
25 सितम्बर 2023 को केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान थाना सारनाथ जनपद वाराणसी के छात्र अधिष्ठाता नवांग तेमफेल द्वारा संस्थान के शास्त्री प्रथम वर्ष की 22 वर्षीय छात्रा के संस्थान से करीब 03 बजे से गुम होने के सम्बन्ध में प्रा. पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा उपरोक्त की तलाश संभावित स्थानों सारनाथ, पहाड़ियां, पांडेयपुर कैंट आदि पर की जा रही थी की गुमशुदा छात्रा के मोबाइल नंबर का लोकेशन सर्विलास वाराणसी से प्राप्त कर देखा गया तो गुमशुदा का लोकेशन जनपद गोरखपुर में मिला, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 कुमार गौरव सिंह व म०का० शिखा सिंह द्वारा आज बेलीपार जनपद गोरखपुर से नियमानुसार थाना सारनाथ लाकर 12 घण्टे के अंदर गुमशुदा उपरोक्त को केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ वाराणसी के छात्र अधिष्ठाता भिक्षु नवांग तेमफेल को सकुशल सुपुर्द किया गया। गुमशुदा छात्रा ने पूछताछ करने पर बताया कि परीक्षा में फेल हो जाने के कारण मेरा पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था इसलिए मैं किसी को बिना कुछ बताएं अपने घर काठमाडू, नेपाल जा रही थी।
