अपराध
सारनाथ के सिंहपुर गोला में बीती देर रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना
वाराणसी: सारनाथ, स्थानीय थाना अंतर्गत सिंहपुर गोला में बीती देर रात चोरों ने दो घरों को बनाया अपना निशाना। मिली जानकारी अनुसार शिव शंकर राजभर के घर में दरवाजा खोलकर घर में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखें लगभग नगद पांच हजार रुपए एवं एक मोबाइल, चार्जर, सोने की एक चेन, चांदी की एक चेन, पायल, आदि सामानों को चुराकर रफूचक्कर हो गए। शिव शंकर राजभर के घर से कुछ ही दूरी पर सिंहपुर गोला में ही रहने वाले नत्थू जो राजगीर मिस्त्री हैं इनके भी घर चोर घुसे और घर में रखें एलसीडी टीवी, एवं लगभग तीन हजार रुपए नगद चुरा लिये। यह सारी जानकारियां भुक्तभोगी लोगों द्वारा दी गई है। इन लोगों द्वारा सारनाथ थाने में अपने-अपने घर की चोरी की घटना की तहरीर दे दी गई है |
Continue Reading
