चन्दौली
सामाजिक संस्था ने स्मृति चिन्ह से देवता प्रधान को किया सम्मानित

चंदौली। नियमताबाद ब्लॉक के देवता एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर व युवा भारतीय मंच के राष्ट्रीय संरक्षक तथा प्रमुख समाजसेवी सुनील कुमार यादव उर्फ देवता प्रधान को एक सामाजिक संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार यादव उर्फ देवता प्रधान ने बताया कि यह सामाजिक संस्था बहुत ही नेक काम कर रही है, जो बच्चों और बच्चियों को निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन के साथ-साथ नृत्य, संगीत एवं योग सिखाकर सभी बच्चों और बच्चियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा मंच दे रही है।
इस कार्यक्रम से बच्चों एवं बच्चियों में छिपी हुई प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन होगा। इसी के साथ उनका मानसिक विकास भी होगा और उनका शरीर भी स्वस्थ रहेगा। इस नेक काम के लिए मैं संस्था के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा संस्था के पदाधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मैं कई समाजसेवा के कार्यों में अपना सहयोग देता आया हूं और आगे भी देता रहूंगा।