वाराणसी
साडी के गद्दी का तालातोडकर लाखों की चोरी
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
थाने से सौ मीटर दूर हुई घटना
लोहता। थाना क्षेत्र के नई बाजार में बुधवार की रात में एक साडी के गद्दी का तालातोडकर चोर दराज में रखे साढे नौ लाख रुपया उठा ले गये। गुरुवार की सुबह जब गद्दीदार , गद्दी खोलने पहुंचा तो चोरी जानकारी हुई। चोरी की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस मौंके पर पहुंच कर जांचपडताल करके चली गई। थाने से सौ मीटर दूर लबे रोड पर हुई घटना से व्यापारियों में.दहशत हो गई है।
मोहम्मद रिजवान अंसारी की नई बजार में मस्जिद के कटरे में नूर हैंडलूम साडी के.नाम से साडी की गद्दी है। मोहम्मद रिजवान अंसारी ने बताया की 30 मई को यूको बैंक से तीन लाख नगद निकाल कर दुकान में एक व्यापारी को देने के लिए रखा था। पहले से दराज में 4 लाख 95 हजार था। मस्जिद कमेटी का डेढ लाख था। गुरुवार की सुबह जब गद्दी खोलने पहुचे तो देखा की शटर का ताला टुटा है। जब शटर उठाकर अंदर गये तो देखा दराज टूटा है। और सारा पैसा गायब है। पीडित के अनूसार चोरी 9 लाख 45 हजार रुपये की हुई है। लोहता क्षेत्र में इधर बीच बड़ी छोटी काफी चोरियां हो रही है पुलिस एक भी चोरी की घटना की पर्दाफाश नहीं कर पाई चोरी की क्षेत्र में काफी चर्चाएं हो रही हैं की चोरों ने नए थाना अध्यक्ष का अच्छा स्वागत किया ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में पुलिस अकेलवा साइड में गस्त नहीं करती है इससे काफी चोरियां हो रही है। इससे पहले हाल ही में बनकट में 5 लाख की चोरी हुई थी जो अभी तक पर्दाफाश नहीं हो पाई है और थाना अध्यक्ष का तबादला हो गया नए थाना अध्यक्ष आए हैं देखना है कब तक पर्दाफाश होता है थानाध्यक्ष राजिव सिंह ने बताया की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है।
