वाराणसी
साजन मिश्र के गायन यास्मीन के कथक ने मोहा सबका मन
अस्सी घाट पर तीन दिवसीय गंगा महोत्सव शुरू
वाराणसी। मोक्षदायिनी गंगा नदी के तट पर मंगलवार की रात सुरों की महफिल सजी। जिसमें पंडित साजन मिश्र के गायन और यास्मीन के कथक नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
इससे पूर्व गंगा महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रविंद्र जायसवाल ने दीप जलाकर किया। उद्घाटन के बाद गंगा आरती हुई और मंच पर आसीन बनारस घराने के पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रने ‘ काशी के बसैया ‘ से बाबा विश्वनाथ की आराधना की इसके बाद ‘ प्रभु जाऊं कहां ,प्रेम रस जहां छलके है ‘सुनाया’।
उनके गायन का असर रहा कि श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। लखनऊ घराने की कथक नृत्यांगना डॉ यास्मीन सिंह ने शिव शक्ति को समर्पित प्रस्तुति की।
Continue Reading