गोरखपुर
सहजनवा विधानसभा में मतदाता पुनरीक्षण अभियान तेज
बीएलओ घर-घर पहुंचा रहे गणना प्रपत्र, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष जोर
गोरखपुर। जिले के सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए।
अभियान के तहत मतदाताओं से नाम, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, और EPIC नंबर जैसी जानकारी ली जा रही है। बीएलओ नागरिकों को सही विवरण भरने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान सीमित समयावधि में पूरा किया जाना है। इसके बाद दावा और आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें लोग नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने का महत्वपूर्ण प्रयास है, ताकि आगामी चुनावों में कोई भी योग्य मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
