गोरखपुर
सहजनवा में बीएलओ और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण संपन्न
कार्यक्रम की सफलता के लिए दिए गए दिशा-निर्देश
गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र में BLO (बूथ लेवल अधिकारी) और सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का आयोजन SIR (Systematic Information Review) कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने BLO और सुपरवाइजरों को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण, और डेटा अपडेट से जुड़ी सभी तकनीकी जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया गया कि किस तरह डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग करते हुए कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

प्रशिक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि प्रत्येक BLO अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। अधिकारियों ने टीम भावना के साथ कार्य करने पर जोर दिया और कहा कि SIR कार्यक्रम की सफलता तभी संभव है जब हर स्तर पर जिम्मेदारी और पारदर्शिता बरती जाए।
इस अवसर पर तहसील के सभी पर्यवेक्षक, निर्वाचन विभाग के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में BLO और सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देशों की पुस्तिका भी वितरित की गई।
