खेल
सरफराज खान का शतक, ऋषभ पंत चूके
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों की चुनौती
न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ बेंगलुरु में हो रहे पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को भारतीय टीम दूसरी पारी में 462 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
चौथे दिन का खेल खराब रोशनी और बारिश के कारण तय समय से पहले रोक दिया गया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में सिर्फ चार गेंदें फेंकी जा सकीं, जिसके बाद स्टंप्स की घोषणा की गई। फिलहाल कीवी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 0 रन है।
इस मुकाबले में भारत की पहली पारी 46 रन पर ही सिमट गई थी, जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी।
भारत की ओर से दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत 99 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। विराट कोहली ने 70, रोहित शर्मा ने 52 और यशस्वी जायसवाल ने 35 रन का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में विलियम ओ’रूर्के और मैट हेनरी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि एजाज पटेल को दो और टिम साउदी व ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला।