Connect with us

वाराणसी

सरकारी अस्पतालों में सप्ताह में तीन दिन अल्ट्रासाउंड, बीएचयू में एमआरआई के लिए डेढ़ माह की वेटिंग

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

बीएचयू अस्पताल में एमआरआई और कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी तारीख मिल रही है। शनिवार की दोपहर स्वागत कक्ष में जांच का फार्म लेकर मरीज पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड के लिए 29 नवंबर से एक दिसंबर तक का समय दिया गया।

सरकारी अस्पतालों में पैथालॉजी, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जांच की सुविधा पटरी से उतरी है। जिले के सरकारी अस्पतालों में तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड और एक्सरे हो पाता है। इसी तरह बीएचयू के अस्पताल में एमआरआई की लंबी वेटिंग है। डेढ़ महीने बाद जांच कराने के लिए बुलाया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड में चार से दस दिन की वेटिंग है।

बीएचयू अस्पताल में एमआरआई और कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी तारीख मिल रही है। शनिवार की दोपहर स्वागत कक्ष में जांच का फार्म लेकर मरीज पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड के लिए 29 नवंबर से एक दिसंबर तक का समय दिया गया। एमआरआई के लिए एक से डेढ़ महीने का समय दिया जा रहा है। बहुत प्रयास के बाद किसी की जांच उसी दिन हो जा रही है, लेकिन सामान्य मरीजों को दी तारीख पर ही आना पड़ता है।

मंडलीय अस्पताल : बिना एक्सरे कराए लौटना मजबूरी

Advertisement

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में सप्ताह के तीन दिन ही एक्सरे हो पाता है। इससे मरीजों को परेशानी होती है। दरअसल, मंडलीय अस्पताल में टेक्नीशियन नहीं है। शास्त्री अस्पताल रामनगर से टेक्नीशियन को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार बुलाया जाता है, फिर जांच होती है। मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जांच नहीं हो पाती है। एसआईसी डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि टेक्नीशियन के लिए शासन, स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। फिलहाल, जो व्यवस्था है, उसमें बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है।

सर सुंदर लाल हॉस्पिटल बीएचयू भीड़। – फोटो : ट्रॉमा सेंटर में नहीं होती खून जांच, एक्सरे के लिए इंतजार

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में बनाए गए ट्रॉमा सेंटर में खून की जांच नहीं हो पाती है। इस कारण इमरजेंसी में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले 24 घंटे ब्लड सैंपल लिया जाता था, लेकिन पिछले कई दिनों से सुविधा बंद है। अब बाहर से पैथालॉजी जांच कराना मजबूरी है।

शास्त्री अस्पताल : नहीं होती थॉयरायड जांच, अल्ट्रासाउंड में दस दिन की तारीख
शास्त्री अस्पताल रामनगर में वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर तक के मरीज आते हैं। यहां पैथालॉजी में थाॅयरायड जांच नही हो पाती है। इसके पीछे मुख्य वजह मशीन का न होना है। अल्ट्रासाउंड भी मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार ही होती है। शनिवार को जांच करवाने आए मरीजों को 12 दिसंबर तक की डेट दी गई। मरीजों ने दो-तीन दिन में जांच करवाने का अनुरोध किया, लेकिन बात नहीं बनी।

वाराणसी में कबीरचौर मंडलीय अस्पताल –
महिला अस्पताल : मंडलीय अस्पताल के भरोसे पैथालॉजी जांच

Advertisement

जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा में महिलाओं की पैथालॉजी जांच नहीं हो पा रही है। सबको मंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है। महिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर थाॅयरायड, हार्मोन से जुड़ी जांचें लिखती हैं। मंडलीय अस्पताल में महिलाओं को सामान्य मरीजों की तरह इंतजार करना पड़ता है। जांच के बाद दो दिन में रिपोर्ट मिलती है।
केस-1
शास्त्री अस्पताल रामनगर में पेट दर्द की शिकायत लेकर आए विजय कुमार ने ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया तो अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी गई। पर्चा लेकर जांच कक्ष में जाने पर विजय को 12 दिसंबर की डेट दी गई। पहले तो तुरंत जांच कराने का प्रयास किया, लेकिन बाद में घर चला गया।

केस-2

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में चौबेपुर निवासी रामगुलाम ने किसी तरह एक्सरे तो करा लिया, लेकिन जांच के लिए भटकना पड़ा। सुबह 9 बजे जांच कराने के बाद दोपहर दो बजे तक जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि जब रिपोर्ट मिलेगी, तब डॉक्टर को दिखा सकेंगे।

सरकारी अस्पतालों में पैथालॉजी जांच की जो भी समस्याएं हैं, उसकी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। एक-एक करके सभी समस्याएं दूर की जाएंगी। टेक्नीशियन की तैनाती कराई जाएगी। पैथालॉजी जांच की मशीनें भी मंगवाई जाएंगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page