गाजीपुर
समाजसेवी विकास ने घायल पशु का कराया इलाज, संवैधानिक कर्तव्य की दी मिसाल

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमसड़ा मोड़ पर एक पशु गंभीर रूप से घायल अवस्था में घूमते हुए पाया गया। समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विकास कुमार राव ने तुरंत पहल करते हुए मौके पर डॉक्टर बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से घायल पशु को पकड़वाकर उसका इलाज करवाया।
विकास कुमार राव ने कहा कि यह प्रयास न केवल मानवीय जिम्मेदारी है, बल्कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 ए के तहत प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह पशु एवं जीव-जंतु के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखाए। उनके इस कदम से स्थानीय लोगों में भी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का संदेश गया।
इस पहल से यह स्पष्ट हुआ कि समाजसेवी विकास कुमार राव न केवल जनता के प्रति बल्कि जानवरों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति भी समर्पित हैं। उनके इस तत्पर और संवेदनशील कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की।