वाराणसी
समाजवादी पार्टी द्वारा मनाया गया कांशीराम जी की पुण्यतिथि
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार वाराणसी में गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों की आवाज परम श्रद्धेय कांशीराम जी के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचारगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। उपरोक्त विचार-गोष्ठी में पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं काशी पुत्री पूजा यादव ने कहा मान्यवर कांशीराम ने जब दलितों, शोषितों एवं वंचितों की लड़ाई लड़ने का फैसला किया तो उन्होंने सात प्रतिज्ञा की- कभी घर नहीं जाऊँगा, अपना घर नहीं बनाऊंगा, गरीबों दलितों के घर ही हमेशा रहूंगा, रिश्तेदारों से मुक्त रहूंगा, शादी जन्मदिन जैसे समारोह में शामिल नहीं होऊंगा, कहीं भी नौकरी नहीं करूंगा, फूले और अम्बेडकर के सपनों के पुरा होने तक चैन से नहीं बैठूंगा। इस प्रतिज्ञा का पालन भी किया पिता के मृत्यु के बाद भी मिलने नहीं गए। बहुजन आंदोलन के शुरुआती दौर में उनका पहला नारा था – वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा। दूसरा नारा दिया – वोट से लेंगें पी एम सी एम, आरक्षण से लेंगें एस पी डी एम। तीसरा नारा था- जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी। बहुजनों ने चौथा नारा दिया- कांशी तेरी नेक कमाई तुने सोती कौम जगाई। उन्होंने आम जनता को नारों के माध्यम से सरल शब्दों में उनके हक अधिकार को समझाया।
