वाराणसी
समर कैंप समापन समारोह में बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जादू

प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम), काशी विद्यापीठ में हुआ भव्य आयोजन
वाराणसी । प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम), काशी विद्यापीठ में सोमवार को समर कैंप का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम पूजन पटेल रहे, जिनकी उपस्थिति से समारोह की गरिमा और बढ़ गई।
समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत और अभिनय के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। इससे न केवल बच्चों के संज्ञानात्मक कौशल में वृद्धि होती है, बल्कि उनकी रचनात्मकता भी निखरती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन नीलम राय ने किया, वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता राय ने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूनम मिश्रा, नीलमा सिंहा, रश्मि सिंह, मोहम्मद सुहेल, विपिन कुमार गुप्ता, मधु सिंह, रेखा यादव एवं धर्मा देवी सहित कई शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
समापन समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि बच्चों को प्रोत्साहन और सही दिशा मिले तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।